जबलपुर – महाशिवरात्रि को लेकर भगवान श्री राम दरबार की बनाई जा रही विशाल रंगोली #dindianews
रंगोली बनाने में 1 हजार 300 ग्राम के कई रंगों का किया जा रहा प्रयोग
जबलपुर – महाशिवरात्रि को लेकर भगवान श्री राम दरबार की बनाई जा रही विशाल रंगोली #dindianews
रंगोली बनाने में 1 हजार 300 ग्राम के कई रंगों का किया जा रहा प्रयोग
संस्कारधानी में धार्मिक कार्यक्रम होने की परंपरा है इसी परंपरा को निभाते हुये जनकपुरी परिसर पाटन रोड में महाशिवरात्रि को लेकर भगवान श्री राम दरबार की विशाल रंगोली बनाई जा रही है। जिसमें चार दिनों से लगातार विश्व स्तर के कलाकार सहित स्थानीय स्तर के कलाकारों द्वारा लगातार दिन-रात करके विशाल रंगोली को बनाया जा रहा है। जनकपुरी परिवार के सदस्यों का कहना है कि अनूठा प्रयास करके महाशिवरात्रि को लेकर 25 और 26 फरवरी को जबलपुरवासी विशाल रंगोली के माध्यम से भगवान श्री राम का दरबार का दर्शन कर पाएंगे। रंगोली बनाने में 1 हजार 300 ग्राम के कई रंगों का प्रयोग किया जा रहा है । इस तरह के कार्यक्रम करने का मकसद आर्ट्स के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति परंपराओं की जानकारी देना है । जनकपुरी परिवार द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन महाशिवरात्रि के मौके पर करने जा रहा है।महाशिवरात्रि पर जनकपुरी परिवार द्वारा धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।।