गोहलपुर थाना क्षेत्र का मामला

टायर चोरी के शक पर युवक पर चाकू से हमला

52

गोहलपुर थाना क्षेत्र का मामला
टायर चोरी के शक पर युवक पर चाकू से हमला
वारदात का वीडियो आया सामने

गोहलपुर थाना क्षेत्र के लेमा गार्डन में टायर चोरी के शक में एक 25 साल के युवक पर 6 लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक के साथी इमरान को भी बीच-बचाव में चोट आई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल अदनान और इमरान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस चाकूबाजी का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
बीती शाम अमजद ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर अदनान मंसूरी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में अदनान मंसूरी के पैर में गंभीर चोट आई है।

इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची गोहलपुर थाना पुलिस ने अमजद और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक टायर चोरी के शक में अदनान और उसके साथी इमरान पर पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है जो की उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.