ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार सोने चाॅदी के आभूषण जप्त #news #jabalpurnews #jabalpur
जबलपुर जी आर पी और आर पी एफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर सोने चांदी के आभूषण जप्त किए । जी आर पी थाना प्रभारी बलराम यादव के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुख्य रेलवे स्टेशन और ट्रेनों मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको पकड़ने के बाद उसने अपना नाम सत्यम कुचबंदिया निवासी कुचबदिया मोहल्ला घमापुर जबलपुर बताया। जिससे सघन पूछताछ में बताया की 10 महीने पहले इटारसी से जबलपुर के बीच ट्रेन से एक महिला का पर्स चोरी किया था । जिसमें मोबाइल सोने की चैन अंगूठी मिली थी। जिसकी कीमत 1 लाख 23 हजार आ॑की गई है। आरोपी सत्यम कुचबंदिया पर ओमती, पनागर कोतवाली घमापुर खमरिया कैंट जीआरपी जबलपुर में कुल 28 मामले लूट ,मारपीट चोरी सहित अन्य वारदातों के दर्ज है।।