जबलपुर – वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का देश व्यापी आंदोलन
केंद्र सरकार के खिलाफ में किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर रेलवे डी आर एम ऑफिस के समक्ष वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि देश के सभी डी आर एम ऑफिस में बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के द्वारा 17 मार्च 21 मार्च तक आ॑दोलन किए जाएंगे इस दौरान केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ यू पी एस योजना को रद्ब करने की मांग के साथ आठ वे वेतन आयोग का लाभ रेलवे के सभी कर्मचारियों को देने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। जिसके बाद भी Kendra सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों की मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा तो आगामी दिनों में रेल रोको आंदोलन भी संघ द्वारा शुरू किया जाएगा । कर्मचारी की मांगो को लेकर कई सालों से आंदोलन किये जा रहे हैं। जिसके बाद भी केंद्र सरकार रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी की मांगों को पूरा नहीं कर रही है । जिससे सभी कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ खास आकोश बना हुआ है ।।