आञ्जनेय कप इंटर स्कूल लेदर बॉल टूर्नामेंट सिहोरा का फाइनल मैच खेला गया ,

1,039

आञ्जनेय कप इंटर स्कूल लेदर बॉल टूर्नामेंट सिहोरा का फाइनल मैच खेला गया ,

सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर और वी. डी. हाई स्कूल सिहोरा के मध्य, जिसमे सत्य प्रकाश स्कूल ने 10 रन से जीत अर्जित की, टूर्नामेंट में जिले के 8 स्कूलों ने भाग लिया जिसमे , सालेम स्कूल सिहोरा, मार्थोमा ग्राम ज्योति स्कूल, लाल चंद स्कूल, तक्षशिला हाइयर सेकेंडरी स्कूल, वी डी हाई स्कूल, सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर एवं चंदा देवि नारायण प्रसाद हा से स्कूल सिहोरा ने भाग लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सत्यप्रकाश स्कूल ने सात विकेट गवाकर 121 रन बनाए जिसमे रूहान वशिष्ठ ने 27 ओर प्रज्वल ने 26 रनों का योगदान दिए वीडी हाई स्कूल की ओर से शिवम ने 3 विकेट हासिल किए, जवाबी पारी खेलने उतरी वी डी हाई स्कूल की टीम 13.3 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें कुलदीप ने सबसे अधिक 40 रनों की पारी खेली वही सत्य प्रकाश स्कूल की ओर से युवराज सिंह परिहार एवं अविराज तिवारी ने दो दो सफलताएं अर्जित की , फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्रज्वल ,
टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का इनाम युवराज सिंह परिहार को दिया गया , बेस्ट बॉलर कबीर खत्री, मैन ऑफ द सीरीज कुलदीप वंशकार ,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबलपुर सांसद श्री आशीष दुबे जी, सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दुबे जी , नीलेश बाजपेई , अंकित तिवारी, सांसद जी ने पुरस्कार वितरण के साथ साथ अपने वचनों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.. टूर्नामेंट के संयोजक थे ” अंजनेय हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज ” कृष्णकांत पाण्डेय जी, लंच की व्यवस्था रश्मि सेठी जी की स्मृति में भास्कर सेठी द्वारा की गई, मैचों में अंपायरिंग की भूमिका शोभित मिश्रा और यश द्विवेदी द्वारा निभाई गई, टूर्नामेंट के आयोजक रहे यांग वंडर्स अकेडमी के संचालक शुभम तिवारी , वीरेंद्र तिवारी, एवं ब्रजेश ठाकुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.