जबलपुर – कल्चुरी कालीन माँ बड़ी खेरमाई मंदिर में अनुष्ठान प्रारंभ

17

जबलपुर – कल्चुरी कालीन माँ बड़ी खेरमाई मंदिर में अनुष्ठान प्रारंभ#dindianews

चैत्र नवरात्रि को लेकर हो रहे हैं धार्मिक कार्यक्रम

जबलपुर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भी सुबह से उमड़ पड़ी । मां बड़ी खेरमाई मंदिर में देर सुबह से ही महिलायें मातारानी के दर्शन और जल धराने को कई घ॑टो तक लाइन में खड़े होकर इ॑तजार किया। प्राचीन कल्चुरी कालीन मां बड़ी खेरमाई मंदिर के दर्शन करने से सभी की मनोकामनाओं पूरी होती हैं नवरात्रि को लेकर माता रानी के नौ रूपों का श्रृंगार हर दिन अलग-अलग किया जाएगा। मां लक्ष्मी मां सरस्वती मां महाकाली मंदिर में विराजमान है मंदिर में घट और अखंड ज्योति की स्थापना भी मां के भक्तों द्वारा कराई जाती है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर भी रखी जा रही है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.