केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल पहुंचे जबलपुर

12

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल पहुंचे जबलपुर

निजी शैक्षणिक संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुरलीधर मोहोल
वी ओ केंद्रीय नागरिक विमानतल एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का शहर आगमन हुआ इस दौरान राज्य मंत्री मुरधीधर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के सिविल लाईन स्थित निवास पर पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने स्वागत कर कई विषयों पर केंद्रीय राज्य मंत्री मोहोल से चर्चा की गई ।पत्रकारो से बातचीत में मत्री मोहोल ने बताया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों में अनोखा रिश्ता हैअलग अलग होने के बाद भी दोनों राज्य कई क्षेत्रों में आपस मे जुड़े है ।विगत 10 सालों में सिविल एविएशन सेक्टर में तेजी से काम हुआ है जिस से देश मे पहले 72 एयर पोर्ट हुआ करते थे । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, आज देश 157 एयरपोर्ट हो गये हैं। सरकार ने आम आदमी के लिए हवाई उड़ान जैसी सेवाएं शुरू की है । ताकि सभी हवाई सफर कर सकें, प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जबलपुर से कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी है जिसको लेकर निजी हवाई सेवा कंपनियों से बात करने के बाद जबलपुर से हवाई सेवा शुरू की जायेगी

प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर चर्चा की गई है साथ ही इंडियन एयरलाइंस के बंद होने से केंद्र सरकार का हस्थक्षेप हवाई सेवा को लेकर नहीं है जिसको लेकर प्राइवेट कंपनियों से बात करने के बाद जबलपुर को कई नई हवाई सेवाएं मिल सकेंगी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.