लेडी गैंगस्टर की पुलिस को चुनौती
खुलेआम मारपीट की वारदात को दिया अंजाम
वायरल वीडियो में करतूत हुई उजागर
शहर में अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। गढ़ा थाना इलाके के ईसाई मोहल्ले में रहने वाली पीहू विश्वकर्मा नाम की महिला ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर इतना आतंक मचाया कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लेडी गैंगस्टर के नाम से कुख्यात इस महिला ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडों और तलवार से लैस होकर इलाके में रहने वाले मनोज शर्मा नाम के शख्स के घर पर धावा बोल दिया। तलवार और लाठी डंडों से लैस होकर बदमाश काफी देर तक आतंक का खेल खेलते रहे,बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लेडी गैंगस्टर पीहू विश्वकर्मा और उसके गुर्गे किस तरह से इलाके में खौफ का तांडव मचा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और वीडियो में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला।