संजीवन हास्पिटल में बच्चा बदलने का मामला

दंपती ने अस्पताल प्रंबधन पर लगाये गंभीर आरोप

318

संजीवन हास्पिटल में बच्चा बदलने का मामला

दंपती ने अस्पताल प्रंबधन पर लगाये गंभीर आरोप

पुलिस और सीएमएचओ को दी शिकायत

रद्दी चौकी रामनगर स्थित संजीवन हॉस्पिटल में प्रसव के बाद के नवजात बच्चे के बदलने का मामला सामने आया है।अधारताल क्षेत्र दंपती ने इस संबंध में गोहलपुर थाने और सीएमएचओ को शिकायत दी है।
अधारताल के रहने वाले शरद चौबे व उनकी पत्नि श्वेता चौबे द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया है कि वे अस्पताल पर ये इल्जाम इसलिए लगा रहे हैं,क्योंकि पत्नि श्वेता के गर्भवती होने से डिलेवरी के दौरान की सभी सोनोग्राफी एवं अन्य मेडिकल जांचों की रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और उनमें जरा भी शंका जाहिर नहीं की गयी कि बच्चे में आसामान्य होने के कोई लक्षण हैं। सीजेरियन ऑपरेशन के एक घंटे बाद उन्हें जो बच्चा दिया गया उसे पूरे कपड़े पहनाए गये थे। नवजात को पूरे कपड़े पहनाना ही एक संदेह करने के लिए पर्याप्त है।

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार बताया उनका कहना है कि 7 नवंबर को सुबह 10 बजे प्रसव हुआ था, जिसके तुरंत बाद ही नवजात बच्ची परिजनों को दिखा दी गई। इस दिन अस्पताल में किसी भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ।प्रबंधन द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई है, आगे प्रशासन से भी जाँच कराने की माँग की जाएगी।

Vinod Singh| D India NEWS| Jabalpur

Leave A Reply

Your email address will not be published.