जबलपुर में बरगी बांध के किनारे साहसिक खेलों का लुत्‍फ

224

जबलपुर में बरगी बांध के किनारे पर्यटक फिर उठाएंगे हनुमंतिया द्वीप की तरह साहसिक खेलों का लुत्‍फ

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग लिमिटेड ने जनवरी से फरवरी 2025 तक साहसिक खेलों का पुन: आयोजन कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें बोर्ड से वित्तीय मदद मांगी गई है। दावा किया जा रहा है कि जबलपुर में पूर्व के वर्षों में हुए साहसिक खेलों के सफल आयोजन को देखते हुए बोर्ड से अनुमति और वित्तीय मदद मिल सकती है।

हनुमंतिया की तर्ज पर जबलपुर के बरगी बांध के किनारे सात वर्ष बाद पर्यटक फिर से साहसिक खेलों का रोमांच का मजा उठा सकते हैं। इंतजार है तो मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की हरी झंडी

बरगी सहित आस-पास के ग्रामीणों को दो माह तक रोजगार भी

बाेर्ड के पास प्रदेश स्तर से साहसिक खेलों के आयोजन के प्रस्ताव पहुंच रहे हैं जिसमें जबलपुर भी शामिल है। कहा जा रहा है कि यदि जबलपुर में पुन: साहसिक खेल आयोजित होते हैं तो बरगी सहित आस-पास के ग्रामीणों को दो माह तक रोजगार भी मिल सकेगा।

मध्य प्रदेश पर्यटन में है उभरता जल पर्यटन स्थल हनुमंतिया द्वीप

हनुमंतिया द्वीप मध्य प्रदेश पर्यटन में एक उभरता जल पर्यटन स्थल है। यह पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा शहर के करीब है। यह मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित और संचालित है। हनुमंतिया नाम के स्थानीय गांव के नाम पर है जो मध्य प्रदेश में खंडवा जिले की पुनासा तहसील में स्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.