युवक ने देर रात घर में किया सुसाइड

7

इंदौर के एमआईजी इलाके में रहने वाले एक युवक ने सुसाइड कर लिया। रात में वह घर आया और सोने चला गया। सुबह परिवार के लोग जागे तो उसे फंदे पर लटके देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहन पुत्र जगदीश यादव निवासी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह उसकी भाभी ने फंदे पर शव लटके देखा। इसके बाद रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदार श्रीपाल ने बताया कि रात रोहन घर आया तब बड़ेभाई के बच्चों को खिला रहा था। इसके बाद वह खाना खाकरचला गया। देर रात कब आकर सो गया, इसकी परिवार कोजानकारी नहीं। रोहन के परिवार में बड़ा भाई और मां भीसाथ रहते हैं। वहीं छोटा भाई परिवार के साथ अलग रहता है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.