जबलपुर – विजयनगर में वैज्ञानिक के घर चोरी का मामला, आरोपी ने किये किया कई खुलासे

आरोपी पर भोपाल सहित अन्य शहरों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज

144

विजयनगर में वैज्ञानिक के घर चोरी का मामला

पुलिस रिमांड पर आरोपी ने किया कई खुलासे

आरोपी पर भोपाल सहित अन्य शहरों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज

विजयनगर के में रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बनर्जी के घर से नगदी और जेवर चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी प्रेमनाथ मल्लाहा ने पुलिस रिमांड पर कई खुलासे किए हैं। आरोपी जबलपुर सहित भोपाल और अन्य जिलों में अपना ठिकाना बदल बदल कर रहता था और वहां चोरियाँ करता था। आरोपी के खिलाफ भोपाल सहित अन्य थाना क्षेत्र में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं विजयनगर में चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी को पहले पुलिस ने एक दिन की डिमांड पर लिया उसके बाद 2 दिन की रिमांड पर लिया इसके बाद पुलिस फिर से आरोपी को रिमांड लेने की तैयारी में जुटी है ताकि अन्य चोरियों का खुलासा हो सके गौरतलब है कि विजयनगर निवासी रंजीत कुमार बनर्जी का परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. जब वे लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब बनर्जी परिवार ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि चोरी की वारदात हुई है. इसके बाद उन्होंने तुरंत विजयनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. विजयनगर पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया। जिसमें शहपुरा भिटोनी का रहने वाले प्रेमनाथ मल्लाह और भेड़ाघाट के दलपतपुर में रहने वाले साहिल पटेल को पुलिस ने पकड़ा था।दोनों बदमाशों ने नगदी तुरंत बांट ली थी और खर्च भी कर दी लेकिन जेवर को उन्होंने एक गठरी बनाकर जबलपुर के भटोली घाट के पास एक नर्मदा कुंड में फेंक दिया था। जिसे पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से बरामद किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.