सत्र 2024-25 की राज्य स्तर योग महिला प्रतियोगिता

शासकीय मो.ह. गृहविज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजन

514

सत्र 2024-25 की राज्य स्तर योग महिला प्रतियोगिता
शासकीय मो.ह. गृहविज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजन

कार्यालय प्राचार्य शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृहविज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय (स्वशासी), जबलपुर म.प्र.

म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार वर्तमान सत्र 2024-25 की राज्य स्तर योग महिला प्रतियोगिता शासकीय मो.ह. गृहविज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय द्वारा द्वारा दिनांक 21-22 नवम्बर 2024 को शासकीय मानकुंवर बाई महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित की जानी है. होमसाइंस कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जग्गी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ आभा तिवारी की उपस्थित में आयोजित प्रेस वार्ता में क्रीड़ा अधिकारी गुणवंत सिंह क्षत्रिय द्वारा जानकारी प्रदान की गई की प्रतियोगिता में राज्य से 07 संभाग जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, उज्जैन व 05 खेल परिक्षेत्र छिंडवाडा, शहडोल, गुन्ना और खरगौन से 12 टीम सहभागिता करेंगी.

प्रतियोगिता 21 नवम्बर को प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ होंगी. प्रतियोगिता उपरान्त विजेता उपविजेता दलों को अतिथियों ‌द्वारा ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए जावेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.